चतराः जिले के टंडवा स्थित कोयलांचल इलाके में घटित चर्चित सीसीएलकर्मी संजय महतो ब्लाईंड मर्डर केस का 72 घंटो के भीतर पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. घटना के बाद एसपी राकेश रंजन के द्वारा मामले के उद्भेदन को लेकर टंडवा एसडीपीओ शंभू कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित एसआईटी की टीम ने कार्रवाई करते हुए घटना की मेन आरोपी मृतक की प्रेमिका पूर्णिमा देवी समेत तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ा है. साथ ही टीम ने हत्याकांड मे प्रयुक्त तीन मोबाईल फोन भी जब्त कर लिया है.
मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ शंभू कुमार सिंह ने बताया कि जांच के दौरान यह बात सामने आई कि सीसीएल कर्मी संजय महतो का गांव के ही कुछ लोगों के साथ पहले से विवाद चल रहा था. इस वजह से आरोपियों ने उसकी प्रेमिका पूर्णिमा देवी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची. आरोपी प्रेमिका पूर्णिमा ने संजय महतो को उसके घर बुलाया. जिसके बाद 10-15 लोगों ने मिलकर उसका अपहरण कर हत्या की घटना को अंजाम दिया.