चतरा: जिले के सुप्रसिद्ध तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव का समापन हो गया. तीन धर्मों की संगम स्थली के रूप में विख्यात मां भद्रकाली मंदिर परिसर में आयोजित राजकीय इटखोरी महोत्सव के मौके पर आयोजित कार्यक्रमों का दौर संपन्न हुआ. कार्यक्रम के अंतिम दिन बॉलीवुड की प्रसिद्ध गायिका रिचा शर्मा ने समा बांधा, बिल्लो रानी से लेकर बम बम भोले जैसे भजन और कई गीत प्रस्तुत किए गए.
कार्यक्रम में चतरा सांसद सुनील कुमार सिंह, कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी, बरकट्ठा के विधायक अमित यादव और सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास मुख्य रूप से उपस्थित थे. इसके अलावा जिले के डीसी जितेंद्र कुमार सिंह, एसपी अखिलेश बी वारिअर और डीडीसी समेत कई अन्य अधिकारी और बड़ी संख्या में लोगों ने भी कार्यक्रम का लुफ्त उठाया.
ये भी देखें- यौन शोषण पीड़ित ने सांसद निशिकांत दुबे से लगाई न्याय की गुहार, सांसद ने कहा- पार्टी स्तर से करेंगे मदद
समापन समारोह के अंतिम दिन कोलकाता की सुप्रसिद्ध बैंड ने भी अपने प्रस्तुति से लोगों को खूब झुमाया. स्थानीय कलाकारों के अलावा अन्य कलाकारों ने भी अपनी कलाओं का बेहतर प्रदर्शन किया. खासकर सबसे ज्यादा मनमोहक प्रस्तुति पुलवामा हमले पर लघू नाटिका थी, जिसे सभी ने सराहा.
दूसरी ओर महोत्सव समापन के मौके पर सिमरिया विधायक किशुन दास ने कहा कि इटखोरी महोत्सव पुरे प्रदेश के लिए एक मिसाल बना है और आगे भी इसकी ख्याति दूर–दूर तक पहुंचे, इस निमित प्रयास किए जायेंगे.