झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अपराध की योजना बनाते 3 अपराधी गिरफ्तार, हथियार और चोरी के बाइक भी बरामद - झारखंड समाचार

चतरा में जोरी थाना पुलिस ने अपराध की योजना बनाते तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से हथियार और चोरी की कई बाइक भी बरामद किये हैं.

पुलिस की गिरफ्त में अपराधी

By

Published : Jun 23, 2019, 5:43 PM IST

चतरा: जिले के वशिष्ठ नगर जोरी थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. विशेष छापेमारी अभियान से लौट रही पुलिस की टीम ने तीन अपराधियों को हथियार और चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. अपराधियों की गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के बकाइन मोड़ इलाके से हुई है.

जानकारी देती पुलिस

पुलिस निरीक्षक सुजीत कुमार ने बताया कि थाना प्रभारी राजीव रंजन के नेतृत्व में अधिकारी और जवान अभियान चला रहे थे. इसी दौरान बकाइन मोड़ के पास दो बाइक पर सवार तीन लोग पुलिस को देखकर भागने लगे. जिसके बाद अभियान में शामिल जवानों ने तीनों को खदेड़कर पकड़ लिया. जिसके बाद तीनों की तलाशी ली गई, तलाशी के दौरान तीनों राजेश गंझू, मोहन गंझू और कल्लू गंझू के पैकेट से दो देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया.

ये भी पढ़ें-झारखंड में विस्तार में जुटी LJP, 12 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी पार्टी

वहीं, चोरी की दो बाइक भी जब्त की गई. इंस्पेक्टर ने बताया कि तीनों अपराधी किसी लूट की घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. लेकिन घटना को अंजाम देने से पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए. गिरफ्तार तीनों अपराधी इसी इलाके के रहने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details