झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा में दर्दनाक हादसा, तालाब में डूबने से तीन मासूमों की मौत - चतरा न्यूय

चतरा में तालाब में डुबने से तीन मासूमों कि मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार अपने मामा के घर होली की छुट्टी मनाने आए रितेश.

अस्पताल में पड़ा शव

By

Published : Mar 24, 2019, 11:54 PM IST

चतरा: टंडवा थाना क्षेत्र के सोपारम गांव में नहाने के दौरान तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों समेत तीन मासूमों की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है.
जानकारी के अनुसार, अपने मामा के घर होली की छुट्टी मनाने आए रितेश और रुपेश अपने ममेरे भाई सचिन के साथ नहाने के लिए तालाब में चले गए. जहां पहले रितेश तालाब की गहरे पानी में डूबने लगा जिसे बचाने के दौरान रुपेश और सचिन भी पानी मे चले गए और डूबने लगे.

इधर, बच्चों को तालाब में डूबता देख स्थानीय लोगों ने शोर मचाया. जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से तीनों बच्चों को तालाब से निकाल कर टंडवा रेफरल अस्पताल उपचार के लिए लाया गया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है,

वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलते ही टंडवा थाना पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.


ABOUT THE AUTHOR

...view details