चतरा: टंडवा थाना क्षेत्र के सोपारम गांव में नहाने के दौरान तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों समेत तीन मासूमों की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है.
जानकारी के अनुसार, अपने मामा के घर होली की छुट्टी मनाने आए रितेश और रुपेश अपने ममेरे भाई सचिन के साथ नहाने के लिए तालाब में चले गए. जहां पहले रितेश तालाब की गहरे पानी में डूबने लगा जिसे बचाने के दौरान रुपेश और सचिन भी पानी मे चले गए और डूबने लगे.
इधर, बच्चों को तालाब में डूबता देख स्थानीय लोगों ने शोर मचाया. जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से तीनों बच्चों को तालाब से निकाल कर टंडवा रेफरल अस्पताल उपचार के लिए लाया गया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है,