चतरा:शनिवार को चतरा में एक बड़ा हादसा हो गया. मूर्ति विसर्जन के बाद डीजे साउंड पहुंचा कर लौट रहा ट्रैक्टर पलट गया, जिससे उसमें सवार तीन मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं पांच अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से रेस्क्यू कर सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
जानकारी के अनुसार, सदर थाना क्षेत्र के डगडगवा गांव में सरस्वती पूजा का आयोजन हुआ था. पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन में मनोरंजन के लिए एक ट्रैक्टर पर डीजे बंधवाया गया था. मूर्ति विसर्जन के दौरान अधिक रात हो जाने के कारण डीजे को ट्रैक्टर पर ही छोड़ दिया गया था, जिसे खुलवाकर वापस करने ट्रैक्टर चालक अहले सुबह वाहन मालिक को बिना बताए तुड़ाग गांव डीजे पहुंचाने गया था. वहीं से लौटने के दौरान साइकिल सवार को बचाने के क्रम में संतुलन बिगड़ने के कारण हादसा हो गया.