चतरा: जिले में पुलिस के लाख प्रयासों के बाद भी चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. अपराधी शहर में न सिर्फ चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं बल्की दहशत का माहौल भी कायम कर रहे हैं. मंगलवार की रात अपराधियों ने रिटार्यड शिक्षक के बंद घर को निशाना बनाया और बाइक समेत नगदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया.
जानकारी के अनुसार, शिक्षक अपने परिजनों के साथ गांव गए हुए थे. इसी का फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. पड़ोसियों ने घर का मुख्य दरवाजा खुला देखकर शिक्षक को इसकी जानकारी दी. इसके बाद मामले की सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शिक्षक के परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ के बाद छानबीन में जुट गई है.