झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रिटायर्ड शिक्षक के घर दूसरी बार हुई चोरी, नगदी समेत जेवरात पर किया हाथ साफ - teacher's house theft

चतरा में अपराधियों ने शिक्षक के बंद घर का ताला तोड़ जेवरात और नगदी पर हाथ साफ किया. घर के मालिक का कहना है कि उनके घर ये दूसरी टोरी हुई है. मामले की जानकारी के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

शिक्षक के घर चोरी

By

Published : Jul 31, 2019, 11:21 AM IST

चतरा: जिले में पुलिस के लाख प्रयासों के बाद भी चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. अपराधी शहर में न सिर्फ चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं बल्की दहशत का माहौल भी कायम कर रहे हैं. मंगलवार की रात अपराधियों ने रिटार्यड शिक्षक के बंद घर को निशाना बनाया और बाइक समेत नगदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार, शिक्षक अपने परिजनों के साथ गांव गए हुए थे. इसी का फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. पड़ोसियों ने घर का मुख्य दरवाजा खुला देखकर शिक्षक को इसकी जानकारी दी. इसके बाद मामले की सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शिक्षक के परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ के बाद छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढे़ं-नक्सलियों के शहीद सप्ताह को लेकर प्रशासन सख्त, SSP ने किया औचक निरीक्षण

वहीं, मकान मालिक का कहना है कि उनके घर दूसरी बार अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details