चतरा: जिले में इन दिनों चोरों का आतंक बढ़ा हुआ है. विभिन्न इलाकों में सक्रिय चोरों ने घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे है. वहीं, चोर बंद घरों को अपना निशाना बना रहे हैं, जिससे पुलिस को गिरोह के उद्भेदन में भी परेशानी हो रही है.
बता दें कि चोरों ने इस बार जिले के अंसार नगर मोहल्ले में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. बाइक मैकेनिक मोहम्मद इम्तियाज के बंद घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने सोना-चांदी के जेवर, बर्तन समेत नकदी पर हाथ साफ किया है. इम्तियाज ने बताया कि घर बंद कर अपने ससुराल हजारीबाग गए हुए थे. चोरी का पता तब चला जब वो ससुराल से वापस अपने घर लौटे. घर के भीतर सामान बिखरा देखकर पुलिस को घटना की सूचना दी. जिसके बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की.