झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा: बंद घर में चोरों ने किया हाथ साफ, सोना-चांदी के जेवर समेत 40 हजार रुपए लूटे - चतरा में चोरों ने सोने-चांदी के जेवर की चोरी

चतरा में चोरों ने बंद घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. वहीं, चोरों ने सोना-चांदी के जेवर समेत नकदी पर हाथ साफ किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

theft in closed house in chatra
चतरा में चोरों का आतंक

By

Published : Jun 7, 2020, 2:57 PM IST

चतरा: जिले में इन दिनों चोरों का आतंक बढ़ा हुआ है. विभिन्न इलाकों में सक्रिय चोरों ने घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे है. वहीं, चोर बंद घरों को अपना निशाना बना रहे हैं, जिससे पुलिस को गिरोह के उद्भेदन में भी परेशानी हो रही है.

बता दें कि चोरों ने इस बार जिले के अंसार नगर मोहल्ले में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. बाइक मैकेनिक मोहम्मद इम्तियाज के बंद घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने सोना-चांदी के जेवर, बर्तन समेत नकदी पर हाथ साफ किया है. इम्तियाज ने बताया कि घर बंद कर अपने ससुराल हजारीबाग गए हुए थे. चोरी का पता तब चला जब वो ससुराल से वापस अपने घर लौटे. घर के भीतर सामान बिखरा देखकर पुलिस को घटना की सूचना दी. जिसके बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की.

ये भी पढ़ें- देवघरः घर बैठे भक्तों को मिलेगा बाबा धाम का प्रसाद, जल्द शुरू की जाएगी प्रसाद की ऑनलाइन बुकिंग

इम्तियाज के अनुसार चोर उसके घर में वेंटिलेटर के सहारे घुसे थे. उसने बताया कि घर में घुसने के बाद चोरों ने गोदरेज का ताला तोड़कर चालीस हजार रुपए नकद समेत सोना-चांदी के आभूषण की चोरी की है. वहीं, दीवान और रसोई में रखे बर्तन चुरा लिया है. मोहल्ले में चोरी की घटना से लोग दहशत में हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details