चतरा: झारखंड लोकल बॉडी एंप्लॉय फेडरेशन संघ के आह्वान पर नगर परिषद के सफाईकर्मी पांच दिवसीय सामूहिक हड़ताल पर चले गए. सफाईकर्मियों के सामूहिक हड़ताल पर चले जाने से शहर में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ठप पड़ गया है.
चतरा नगर परिषद के सफाईकर्मी हड़ताल पर, सफाई व्यवस्था पड़ा ठप - चतरा में सफाईकर्मियों की पांच दिवसीय हड़ताल
चतरा नगर परिषद के सफाईकर्मी पांच दिवसीय सामूहिक हड़ताल पर चले गए, जिससे शहर की साफ सफाई का काम ठप हो गया है. सफाईकर्मियों ने सरकार के सामने तीन सूत्री मांग रखा है, जिसे पूरा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
सफाईकर्मियों ने सरकार के सामने तीन सूत्री मांग रखी है, जिसमें कार्यालय में वर्षों से कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मियों की सेवा स्थायीकरण, सेवा विमुक्त कर्मियों को पेंशन सरकारी खजाने से देने और कार्यालय में ठेका प्रथा समाप्त करने की मांग शामिल है.
सफाईकर्मियों का कहना है कि हमलोग जान जोखिम में डालकर विषम परिस्थितियों में भी दिन-रात कड़ी मशक्कत कर शहर को साफ-सुथरा रखते हैं, लोगों को स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाते हैं, बावजूद समुचित लाभ नहीं मिलता है. कर्मियों ने कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है तो बाध्य होकर उग्र आंदोलन का रुख अख्तियार है किया जाएगा.