झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा में पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों का हल्ला बोल, 3 सूत्री मांगों को लेकर मंत्री आवास का किया घेराव - ETV Bharat

चतरा में जिला स्तरीय पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं. बुधवार को उन्होंने मंत्री सत्यानंद भोक्ता के चतरा स्थित आवास का घेराव किया और अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर उन्हें मांग पत्र सौंपा. मांगे पूरी नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी. हालांकि, मंत्री ने उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया है.

Swayamsevaks gheraoed residence of minister
Swayamsevaks gheraoed residence of minister

By

Published : Jul 27, 2022, 1:47 PM IST

चतरा:अपनी 3 सूत्री मांगों के समर्थन में लंबे समय से आंदोलित जिला स्तरीय पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ ने हल्ला बोल शुरू कर दिया है. आंदोलन के पहले चरण में संघ के प्रतिनिधियों ने शहर के जतराहीबाग इलाके में स्थित सूबे के श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता के आवास का घेराव कर जमकर नारेबाजी की.

इसे भी पढ़ें:सियासी जोर के आगे बेबस हुई महिला! कांग्रेस नेताओं ने 2 महीने से धरना दे रही महिला का फाड़ा पोस्टर

क्या हैं मांगें: इस दौरान उन्होंने लंबे समय से बकाया मानदेय का अविलंब भुगतान, सेवा नियमितीकरण और स्वयंसेवकों का नाम बदलकर सचिवालय सहायक करने की मांग को लेकर संघ के प्रतिनिधियों ने मंत्री को मांग पत्र भी सौंपा. साथ ही जिला स्तरीय पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ के बैनर तले मंत्री आवास की घेराबंदी करने पहुंचे. स्वयंसेवकों ने मांगे पूरी नहीं होने पर चरणबद्ध उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

देखें वीडियो

सरकार पर आरोप: उन्होंने कहा कि सरकार हर मसले पर विचार और घोषणा कर रही है लेकिन, लंबे समय से स्वयंसेवकों की ओर से की जा रही मांग पर कोई विचार नहीं किया जा रहा. उन्होंने कहा ऐसे में हम स्वयंसेवकों के समक्ष न सिर्फ आर्थिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है बल्कि, हमारे परिवार के लोग भूखे मरने पर मजबूर हो रहे हैं.

मंत्री ने दिया आश्वासन: इसपर मंत्री ने कहा कि सभी स्वयंसेवक गरीब परिवार के बच्चे हैं. गठबंधन की सरकार रोजगार देने पर विश्वास करती है, रोजगार छीनने पर नहीं. उन्होंने संघ के प्रतिनिधियों की मांगों पर विचार करते हुए इसके बारे में सीएम और विभागीय मंत्री को अवगत कराने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी मांगो पर सरकार हर हाल में सकारात्मक विचार करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details