रांची/हैदराबादः चतरा में काफी माथापच्ची के बाद बीजेपी ने फिर सुनील सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. हालांकि चर्चा थी कि उनका टिकट कट सकता है. लेकिन एकबार फिर आलाकमान ने उन पर भरोसा जताया है.
चतरा में सुनील सिंह हैं BJP प्रत्याशी, पार्टी ने दोबारा जताया है भरोसा - चतरा
सुनील सिंह को बीजेपी ने दूसरी बार चतरा से प्रत्याशी बनाया है. जानिए उनका पूरा प्रोफाइल.
चतरा के सांसद सुनील कुमार सिंह का जन्म जनवरी 1962 में जम्मू में हुआ था. उन्होंने मार्केंटिंग में एमबीए और सोशियोलॉजी में एमए किया है. वो छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय थे. 1977 में वो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े. कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे.
सुनील सिंह 1995 से 2002 तक भाजयुमो की राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य रहे. 1996 में वह भाजयुमो, बिहार के प्रदेश उपाध्यक्ष बने. 1998 से 2000 तक वह बिहार भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री रहे. इसके बाद 2002 में वह भाजयुमो के राष्ट्रीय महामंत्री और 2004 में झारखंड भाजपा के प्रवक्ता बने. वर्ष 2005 से 2007 तक झारखंड भाजपा के प्रदेश महामंत्री रहे. 2011 में उन्हें राष्ट्रीय कार्यसमिति की सदस्य बनाया गया. 2014 में उन्हें चतरा से लोकसभा का टिकट मिला. जीतकर वो पहली बार सांसद बने.