गुमला: जिले के सिसई प्रखंड मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर सिसकारी गांव में मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई है. डायन के संदेह में चार लोगों को पहले बुरी तरह पीटा गया और फिर गला काटकर उनकी हत्या कर दी गई. इस घटना को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और झारखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबोध कांत सहाय ने बड़ा बयान दिया है.
अब झारखंड मॉब लिंचिंग के लिए ही जाना जाता है- सुबोध कांत सहाय - ईटीवी भारत
गुमला में हुए मॉब लिंचिंग की घटना को लेकर कांग्रेस नेता सुबोध कांत सहाय ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार के आने के बाद मॉब लिंचिंग की घटना में बढ़ोतरी हुयी है और झारखंड को मॉब लिंचिंग के लिए जाना जाता है.
ये भी देखें- झारखंड की लाइफ लाइन एनएच-33 रहा घंटों जाम, ट्रक और ट्रेलर की टक्कर से रहा आवागमन बाधित
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जबसे रघुवर सरकार बनी है तब से कई मॉब लिंचिंग की घटनाएं समय-समय पर लगातार सामने आई हैं. उन्होंने कहा कि मॉब लिंचिंग की घटना में जो लोग शामिल रहते हैं, बीजेपी के नेता उनको सम्मानित करते हैं और उनका महिमामंडन करते हैं. सहाय ने कहा कि झारखंड में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है, झारखंड मॉब लिंचिंग के लिए ही जाना जाता है.