रांची/हैदराबादः महागठबंधन में होने के बावजूद आरजेडी ने चतरा सीट से अपना उम्मीदवार उतारा है. पार्टी ने बालू कारोबारी सुभाष यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है.
जानिए कौन हैं सुभाष यादव, जिनकी वजह से RJD ने नहीं निभाया महागठबंधन धर्म - चतरा
सुभाष यादव की वजह से आरजेडी ने चतरा में तोड़ दिया महागठबंधन, जानिए आखिर कौन हैं वो.
सुभाष यादव, आरजेडी प्रत्याशी
52 वर्षीय सुभाष यादव पेशे से बालू कारोबारी हैं. वो लालू यादव के काफी करीबी हैं. सुभाष यादव दानापुर के रहने वाले हैं. उनकी स्कूलिंग पटना से ही हुई है. मगध यूनिवर्सिटी से उन्होंने बीएससी की डिग्री ली है. उनका कोई राजनीतिक बैकग्राउंड नहीं रहा है. उनकी कंपनी का नाम ब्रॉडसन कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड है.
सुभाष यादव पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं. एक साल पहले उनकी कंपनी के कई ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की थी. वो आरजेडी के फाइनेंसर माने जाते हैं.