चतरा:जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर लावालौंग थाना क्षेत्र के होसिर गांव से टीपीसी सब जोनल कमांडर ननकू गंझू उर्फ संजीत को गिरफ्तार किया है. पुलिस को गिरफ्तार नक्सली के पास से एक एके-47 रायफल, 7.62 एमएम के 130 राउंड जिंदा कारतूस, दो मैगजीन, एक चितकबरा मैगजीन और गोली रखने का पाउच बरामद हुआ है.
एसपी ऋषभ झा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि टीपीसी जोनल कमांडर परमजीत अपने दस्ते के साथ चतरा-लातेहार सीमा पर स्थित लावालौंग थाना क्षेत्र के होसिर, टिकुलिया, सिलदाग, चुकु, सौरु और नावाडीह इलाके में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं, जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ सिमरिया वचनदेव कुजूर के नेतृत्व में थाना प्रभारी लव कुमार सिंह, सैट 5, सैट 49 और लावालौंग में पदस्थापित सीआरपीएफ 190 बटालियन के जवानों को उस क्षेत्र में छापामारी अभियान चलाने का निर्देश दिया.