झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा में मोबाइल दुकान में लाखों की चोरी, इलाके में हड़कंप - सिमरिया में मोबाइल दुकान में लाखों की चोरी

चतरा के सिमरिया चौक पर चोरों ने एक मोबाइल दुकान में सेंधमारी की. इस दौरान मोबाइल और नकद सहित करीब 4 लाख की चोरी की है. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप है.

चतरा में मोबाइल दुकान में लाखों की चोरी
stolen in mobile shop in Chatra

By

Published : Sep 9, 2020, 5:09 PM IST

चतरा: जिला में चोरों का आतंक लगातार जारी है. रोजाना कहीं ना कहीं चोरी की घटनाएं हो रही हैं. कोरोना काल के दौरान जिले के सिमरिया चौक पर चोरों ने फिर चोरी की एक घटना का अंजाम दिया है. चोरों ने एक मोबाइल दुकान में सेंधमारी कर करीब 4 लाख की चोरी की है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने प्रधान सचिव को लिखा पत्र, ट्रांसपोर्ट नगर का काम शुरू करने की मांग

चोरी की यह घटना सिमरिया चौक के पास स्थित काशिफ मोबाइल नाम की दुकान में घटी है. दुकान संचालक दानिश ने जब सुबह में दुकान खोला तो मंजर देखते ही उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. उसकी दुकान का सारा सामान बिखरा था, सारा मोबाइल और कांउटर में रखे नकद राशि गायब थी. मामले की जानकारी मिलते ही सिमरिया थाना प्रभारी गुलाम सरवर दुकान पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. इस दौरान स्टॉक रजिस्टर को भी देखा. पुलिस ने इस कांड का जल्द से जल्द पर्दाफाश करने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details