चतरा:जिले में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. भ्रष्टाचार के मामले में चतरा एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है. गांजा तस्करों से साठगांठ रखने वाले सिमरिया थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शिव प्रकाश कुमार पर गाज गिरी है. सिमरिया थाना प्रभारी को लाइन क्लोज कर दिया गया है. गुलाम सरवर को सिमरिया का नया प्रभारी बनाया गया है, जबकि सदर इंस्पेक्टर सुधीर चौधरी को सिमरिया इंस्पेक्टर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
अवैध रूप से गांजा की तस्करी
सिमरिया थाने से पैसे लेकर दो तस्करों को छोड़े जाने के मामले में डीजीपी ने संज्ञान लिया था. मामले में डीजीपी एमवी राव ने एसपी को ट्वीट कर जांच के बाद दोषी थाना प्रभारी के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया था. सिमरिया थाना प्रभारी शिव प्रकाश कुमार पर गांजा तस्करों से साठगांठ और पैसे लेने का गंभीर आरोप लगा था.
एक हफ्ते पहले सिमरिया थाना प्रभारी ने 600 ग्राम गांजा के साथ चतरा-सिमरिया मुख्य पथ स्थित देल्हो घाटी से एक वैन में सवार तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार लोगों में एक रिटायर्ड सीसीएलकर्मी समेत तीन अन्य लोग शामिल थे, जो सदर थाना क्षेत्र के हफुआ इलाके में अवैध रूप से गांजा खरीदकर टंडवा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव जा रहे थे.
चेकिंग अभियान
इस दौरान रास्ते में उन्हें पुलिस ने दबोच लिया, लेकिन थाना ले जाने के बाद रिटायर्ड सीसीएल कर्मी और एक अन्य गिरफ्तार तस्कर को तस्करी में इस्तेमाल गाड़ी के साथ थाने से ही छोड़ दिया गया, जबकि तीसरे को इस आरोप में जेल भेज दिया गया और बताया गया कि वह गांजा तस्करी के गोरखधंधे में संलिप्त है और गांजा खरीदकर अपने होटल में पुड़िया बनाकर खरीद-बिक्री का धंधा करता है.