झारखंड

jharkhand

चतरा SP ने थानेदार को किया निलंबित, रिश्वत मांगने का ऑडियो हुआ था वायरल

By

Published : Apr 18, 2020, 7:34 AM IST

Updated : May 25, 2020, 5:39 PM IST

राजपुर थाना प्रभारी शशि भूषण को रिश्वत मांगने के आरोप में निलम्बित कर दिया गया.

निलंबित
निलंबित

चतराः पुलिस कप्तान ने काफी समय से विवादों में चल रहे राजपुर थाना प्रभारी शशि भूषण को कर्तव्यहीनता के आधार पर निलम्बित कर दिया. उन पर रिश्वत मांगने का आरोप है. बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई थानेदार द्वारा ग्रामीण से बालू उठाव व ट्रेक्टर छोड़ने एवज में रिश्वत मांगी गई थी.

मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी द्वारा ट्रेक्टर लदे बालू गाड़ी से अवैध वसूली करने का ऑडियो वायरल के बाद यह राजपुर थाना प्रभारी शशि भूषण को निलंबित कर दिया गया.

इससे पहले एक माह पूर्व क्षेत्र में अफीम के तस्कर पकड़ाए थे, जिसमें 15 किलो अफीम पकड़े जाने का सूचना प्राप्त हुई थी, लेकिन थाना प्रभारी ने मात्र तीन किलो ही एफआईआर में दर्शायी थी.

यह भी पढ़ेंःझारखंड में शुक्रवार को भी पाये गये 3 नए कोरोना के पॉजिटिव मरीज, कुल संख्या हुई 32

थाना प्रभारी शशि भूषण काफी समय से विवादों में बने हुए हैं. अंततः वे आलाधिकारों के निशाने पर आ ही गए. इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हडकंप मच गया.

Last Updated : May 25, 2020, 5:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details