झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रिश्ते का कत्ल! नाबालिग बेटे के साथ मिलकर पत्नी ने अपने पति को उतारा मौत के घाट - चतरा में नाबालिग पुत्र और पत्नी ने पति की जान ले ली

चतरा में एक महिला ने अपने पति की हत्या कर दी. अपने पुत्र के मिलकर महिला ने अपने पति की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. मामले में पुलिस ने पत्नी और उसके नाबालिग पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है.

son and wife killed husband in Chatra
son and wife killed husband in Chatra

By

Published : Aug 9, 2021, 5:28 PM IST

चतराः जिला के सिमरिया थाना क्षेत्र के पुंडरा गांव में मां ने बेटे के साथ मिलकर लाठी-डंडे से पीटकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने मामले में पत्नी और उसके नाबालिग पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है.

इसे भी पढ़ें- चतराः शराब के पैसे न मिलने पर कलयुगी बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार

घटना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी गोबिंद कुमार दलबल के साथ गांव पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी और ग्रामीणों से पूछताछ की. इसके साथ ही पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया. साथ ही पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल लाठी भी बरामद किया है.

थाना प्रभारी ने कहा कि घरेलू विवाद में पत्नी जिरवा देवी और उसके नाबालिग बेटे ने मिलकर पति की लाठी डंडे मारकर हत्या कर दी. मामला दर्ज कर पत्नी को जेल और नाबालिग पुत्र को बाल गृह भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार आरोपी पत्नी जिरवा देवी प्रेम-प्रसंग के मामले में पहले भी जेल जा चुकी है. मालूम हो कि जिरवा देवी के साथ प्रेम-प्रसंग के मामले में जेल में सजा काट रहे गांव के ही चुरामन महतो इलाज के अभाव में मौत हो गई थी. जिसे लेकर मृतक चुरामन महतो की बहू की ओर से मामले की जांच की मांग और जेल अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की गई थी.

पूछताछ पर ग्रामीणों ने मामले को लेकर बताया कि जिरवा देवी का कुछ महीनों से अपने पति के साथ घरेलू विवाद चल रहा था. इस बात को लेकर पति और पत्नी में अक्सर झगड़ा होता था. इसको लेकर ही वारदात के दिन दोनों में खूब झगड़ा हुआ. जिसके बाद जिरवा देवी अपने नाबालिग पुत्र के साथ मिलकर पति की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर जान ले ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details