चतरा: जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र के कदले गांव में रामेश्वर रविदास के घर में गांव के कुछ लोगों ने आग लगा दी, जिससे घर में रखा जेवरात सहित खाने का सामान और बर्तन जलकर खाक हो गया. वहीं, घर में सोए लोग बाल-बाल बच गए. इस आग लगी घटना में भुक्तभोगी को लगभग एक लाख रुपए की आर्थिक क्षति हुई है.
भुक्तभोगी ने बताया कि घर के सभी परिवार सो रहे थे तभी अचानक उनका बड़ा बेटा सुरेंद्र रविदास उठा. इसी बीच देखा कि उनके घर में आग लगी हुई है और वह चिल्लाने लगा. घर के सभी परिवार उठकर आग बुझाने का प्रयास किया. आग की तेज लपेटे देखकर पड़ोसी लोगों को चिल्लाकर उठाया तब जाकर ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया.
इसकी सूचना सिमरिया थाना को दी गई. सूचना पाकर थाना प्रभारी लव कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. इस बाबत भुक्तभोगी रामेश्वर रविदास ने सिमरिया पुलिस को लिखित आवेदन देकर गांव के ही नौ लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया. उन्होंने कहा कि उक्त लोगों ने सोच समझकर साजिश रची और हमारे घर में आग लगाकर मुझे और मेरे पूरे परिवार को जलाकर मारने की कोशिश की.
ये भी पढ़ें:राज्यपाल से बुरुगुलीकेरा के लोगों ने कहा 'मैडम हमें सुरक्षा दें, पत्थलगड़ी समर्थक देकर गए हैं धमकी'
आग लगने के बाद हम उठे और अपने घर का मुख द्वार खोलने का प्रयास किया तो बाहर से दरवाजा का कुंडी लगा हुआ था. भुक्तभोगी ने बताया कि उक्त लोगों से पिछले कई वर्षों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. मेरे ऊपर इन लोगों का व्यवहार उग्र था. भुक्तभोगी ने उक्त लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है.