झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा: थान पहुंचने से पहले अफीम समेत तस्कर गायब, सवालों के घेरे में पुलिस

चतरा में बिल्कुल फिल्मी अंदाज में चार अफीम तस्कर पुलिस की हिरासत से गायब हो गये. इन अफीम तस्करों को पुलिस ने जांच अभियान के दौरान अफीम के साथ पकड़ा था. लेकिन ये थाने पहुंचने से पहले गायब हो गये.

CHATRA
अफीम समेत तस्कर गायब

By

Published : May 30, 2021, 7:06 AM IST

चतरा: बिल्कुल फिल्मी अंदाज में वाहन चेकिग अभियान के दौरान अफीम के साथ हिरासत में लिए गए चार युवक सिमरिया थाना पहुंचने से पहले ही चंपत हो गए. चारों युवक अफीम लेकर कैसे चंपत हुए, यह पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. थाना प्रभारी भी आश्चर्य व्यक्त कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अफीम के साथ कुछ युवकों को हिरासत में लेने के बात सुनी थी, लेकिन वे थाना नहीं पहुंचे, मामले की छानबीन की जा रही है.

ये भी पढ़े-मां और बहन को पीट रहा था शराबी पिता, नाबालिग बेटे ने उतारा मौत के घाट

बाइक से बेचने जा रहे थे अफीम

जानकारी के अनुसार सिमरिया थाना पुलिस वाहन चेकिग चला रही थी. इसी बीच अफीम के साथ कुछ युवकों को हिरासत में लिया. चर्चा है कि तस्कर मोटरसाइकिल से भारी मात्रा में अफीम लेकर गिद्धौर के जंगली रास्ते से सिमरिया से होते हुए लातेहार बेचने के इरादे से जा रहे थे.

थाना पहुंचने से पहले गायब हुए तस्कर

सूत्रों का कहना है कि तस्करों को थाना न ले जाकर पास के ही ब्लॉक परिसर ले गए. जहां मामले को रफा-दफा कराया गया. पुलिसकर्मियों ने सभी तस्करों के संबंधियों को मोबाइल से कॉल कर बुलाया. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने एक तस्कर को छोड़ दिया. जबकि तीन का कोई पता नहीं चल सका है. बाकी बचे तीनों तस्कर को अब भी पुलिस कर्मियों ने छुपाकर रखा हुआ है. थाना प्रभारी गोविद कुमार ने बताया कि उन्हें भी तस्करों के पकड़े जाने की सूचना मिली थी, लेकिन तस्करों को थाना नहीं लाया गया है. सूत्रों का कहना है कि तस्करों को थाने ले जाने से पहले ही पुलिस ने लीपापोती करके मामले को शांत करा दिया है. लेकिन इस खबर के फैलने के बाद शहर के लोग भी चकित हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details