चतरा: जिले में सक्रिय अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 21 लाख रुपये की शराब को जब्त कर लिया है. शराब की इस बड़ी खेप को हंटरगंज थाना पुलिस की स्पेशल टीम ने कांदावार गांव के किराना दुकान से बरामद किया है. चतरा में शराब को स्टॉक कर बिहार में खपाने की तैयारी थी.
ये भी पढ़ें- चतरा में भारी मात्रा में शराब जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार
शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
पुलिस की कार्रवाई में 6492 बोतल शराब के साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है जबकि मास्टरमाइंड पिंटू साव फरार हो गया है. खबर के अनुसार आरोपी पिंटू पहले भी तस्करी के मामले में जेल जा चुका है. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद जिले में अंतरराज्यीय शराब तस्करों के बीच खलबली मची हुई है.
जिले में धड़ल्ले से होती है तस्करी
चतरा में शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चलाती रही है. इससे पहले भी जिले में 275 पेटी देशी और 45 पेटी विदेशी शराब के साथ पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया था. इसके अलावे कई बार जिले के बॉर्डर इलाके में अभियान चलाकर पुलिस ने शराब भट्टियों को नष्ट किया था. इतनी सख्ती के बावजूद जिले में शराब का अवैध कारोबार रूकने का नाम नहीं ले रहा है.