झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा में 35 लाख के ब्राउन शुगर के साथ तस्कर गिरफ्तार - राजपुर थाना

चतरा में ब्राउन शुगर के साथ तस्कर गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्कर के पास से 374 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया, जिसकी कीमत करीब 35 लाख रुपये है.

brown sugar in Chatra
चतरा में 35 लाख के ब्राउन शुगर के साथ तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Apr 4, 2022, 8:08 PM IST

चतराः चतरा पुलिस को ब्राउन शुगर तस्करी की सूचना मिली. इस सूचना के आधार पर एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में राजपुर थाने की पुलिस ने छापेमारी की और करीब 35 लाख रुपये के ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्कर का नाम भीख लाल साव है, जो नावाडीह डमोल गांव का रहने वाला है.

यह भी पढ़ेंःचतरा में 70 लाख के ब्राउन शुगर की खेप जब्त, तस्कर पिता-पुत्र गिरफ्तार

एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर छापेमारी की गई. इस छापेमारी में एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से 374 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया. जब्त ब्राउन शुगर की कीमत करीब 35 लाख रुपये बताई जा रही है. उन्होंने कहा कि तस्कर के पास से बाइक और मोबाइल भी जब्त किया गया है.

एसडीपीओ ने कहा कि राजपुर थाना क्षेत्र के गड़ीया अंमकुदर इलाके से ब्राउन शुगर की खरीद कर तस्कर पत्थलगड़ा की ओर जा रहा था. इसकी सूचना मिली और त्वरित कार्रवाई करते हुए हरहद मोड़ इलाके में छापेमारी की और तस्कर भीख लाल साव को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details