झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमरिया थाना पुलिस ने चलाया सर्च अभियान, 24 घंटों में सात अपराधियों को किया गिरफ्तार - सिमरिया थाना पुलिस

चतरा के सिमरिया थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी अभियान चलाकर, अंतर जिला गिरोह के चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा, छह जिंदा कारतूस और दो मोबाइल फोन जब्त किया है.

जानकारी देते एसडीपीओ

By

Published : Jul 26, 2019, 8:20 PM IST

चतरा: सिमरिया थाना पुलिस ने 24 घंटों के भीतर इलाके में सक्रिय सात अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी की. छापामारी के दौरान चार अपराधियों को गिरफ्तार किया. अपराधियों के पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा, छह राउंड जिंदा कारतूस और दो मोबाइल फोन जब्त किये हैं.

देखें पूरी खबर


सिमरिया थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ सौरभ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में दो रामगढ़ और दो सिमरिया के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि इलाके में सक्रिय अंतर जिला आपराधिक गिरोह के कुछ सदस्य क्षेत्र में दहशत फैलाने के उद्देश्य से अपराध की योजना बना रहे हैं.


इसी सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा था. सर्च अभियान के दौरान ही टंडवा रोड स्थित मूरवे स्टेडियम से चार युवकों को शक के आधार पर पुलिस ने हिरासत में लिया. हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने युवकों की तलाशी की. तलाशी के दौरान उनके पास से दो देसी कट्टा 6 राउंड जिंदा कारतूस और दो फोन जब्त किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details