चतरा: जिला प्रशासन की अदूरदर्शिता और पथ निर्माण विभाग की लापरवाही का ही नतीजा है कि सड़क की सूरत-ए-हाल से वाहन चालक और राहगीर बेहाल है. चतरा जिला की महत्वपूर्ण सिमरिया एनएच 100 सड़क पर आप यात्रा कर रहे हैं तो आपको बहुत ही संभल कर चलना होगा, वरना जरा-सी चूक से आप हादसे की जद में आ सकते हैं. सड़क पर आवागमन करने से पहले उसकी बदहाल स्थिति को देखकर राहगीरों और वाहन चालकों के रूह कांप जाती है, सैकड़ों जगहों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं. यह सड़क ना केवल लोगों के आवागमन के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि बंगाल से लेकर अन्य राज्यों और सिमरिया अनुमंडल के कारोबारियों और व्यवसायियों के लिए भी एक लाइफ लाइन भी है. सिमरिया को हजारीबाग से जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क आज अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा, तो कारोबारी और व्यापारी सरकार को रोज कोस रहे हैं. इनका कहना है कि 50 किलोमीटर सड़क की दूरी ये 50 मिनट में तय करते थे, लेकिन आज दो घंटे लग जा रहे है.
गड्ढों से भरी है सड़क
सड़कों में उभरे गड्ढे राहगीरों को काफी परेशान कर रहा है. उभरे गड्ढों में बाइक का चक्का पूरा डूब जा रहा है तो पत्थरों और कोल वाहनों की ढुलाई करने वाले ट्रक और हाइवा चालकों को हिचकोले खाने के साथ वाहन के कल-पूर्जे क्षतिग्रस्त होने और दुर्घटना का भय लगा रहता है. पथ निर्माण विभाग की इस सड़क का हाल यह है कि किसी तरह आवागमन लायक नहीं है. इसकी वजह से पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. यहां से हिचकोले खाते प्रतिदिन हजारों वाहनों का आवागमन हो रहा है. इस बदहाल सड़क पर अगर किसी वाहन में खराबी आ जाती है तो लंबा जाम लग जाता है.
सिमरिया है मुख्य सड़क