चतरा : सिमरिया थाना पुलिस ने अपराध की योजना बनाते चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था. चारों आरोपियों को जेल भेजे जाने का मामला विवादों में घिर गया है. जिसे लेकर थानाक्षेत्र के फतहा गांव के ग्रामीणों ने एसपी को आवेदन दिया. जिसमें सिमरिया थाना पुलिस पर फर्जी मुकदमे में युवकों को फंसाने के गंभीर आरोप लगाए हैं.
इसे लेकर गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने एसपी से मुलाकात कर इंसाफ की गुहार लगाई है. ग्रामीणों ने पुलिस द्वारा बताए मुरवे स्टेडियम से गिरफ्तारी की बात को झूठा बताया है. ग्रामीणों का आरोप है कि सिमरिया पुलिस पूछताछ के नाम पर जौहर अंसारी को घर से बुलाकर थाना ले गई थी. जिसके बाद हथियार के साथ गिरफ्तार करने की झूठी बात कहकर उसे जेल भेज दिया गया. ग्रामीणों ने पुलिस पर जौहर को थर्ड डिग्री टार्चर करने का भी आरोप लगाया है.
जेल भेजे गए अपराधी जौहर के भाई मुजम्मिल हुसैन ने बताया कि बीते गुरुवार की रात सिमरिया पुलिस उसके घर पहुंची थी. पुलिस ने कहा कि रामगढ़ के 2 चोरों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें पुलिस अधीक्षक जौहर से स्वयं सिमरिया थाना में पूछताछ करेगी. इसके बाद जौहर को पुलिस अपने साथ यह कह कर थाना ले गई कि कुछ देर में उसे वापस घर पहुंचा दिया जाएगा. लेकिन कुछ घंटे बाद भी वह वापस नहीं लौटा. जिसके बाद परिजन व ग्रामीण मामले की पड़ताल करने थाना पहुंचे. वहां परिजनों को जौहर से मिलने नहीं दिया गया.
ये भी पढ़ें-मॉब लिंचिंग की बड़ी वारदात को पुलिस ने टाला, बकरी चोरी कर भाग रहे युवकों को ग्रामीणों ने पीटा