झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमरिया विधायक किशुनदास ने निकाला विजय जुलूस, कहा- बेरोजगार युवाओं को उपलब्ध कराएंगे रोजगार - सिमरिया विधायक किशुनदास

चतरा के सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक किशुनदास ने विजय जुलूस निकाल क्षेत्र की जनता को धन्यवाद दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराएंगे. इसके साथ ही कोल ट्रांसपोर्टिंग में लगे कोयला वाहनों के संचालन के लिए अलग बाइपास सड़क के निर्माण का प्रयास किया जाएगा.

mla kishundas
विजय जुलूस के दौरान किशुनदास

By

Published : Dec 27, 2019, 11:06 AM IST

चतराः जिले के सिमरिया विधानसभा क्षेत्र की जनता ने 5 सालों के लिए अपना विधायक चुन लिया है. इस बार यहां के मतदाताओं ने भारतीय जनता पार्टी के किशुनदास पर भरोसा जताया है. इसी खुशी में विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ विजय जुलूस निकाला और चटनियां बाबा के मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने पूजा अर्चना की और माथा टेककर आशीर्वाद लिया. इस दौरान विधायक ने लोगों से मुलाकात की और उनके प्रति आभार जताया.

देखें पूरी खबर

विधायक किशुनदास ने कहा कि यहां के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया कराना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. सिमरिया क्षेत्र के सभी खराब सड़कों को बनाने का आश्वासन भी दिया. भाजपा विधायक ने कहा कि सिमरिया विधानसभा क्षेत्र में एशिया की सबसे बड़ी कोल परियोजनाएं संचालित हो रही हैं. यहां से कोल ट्रांसपोर्टिंग में लगी कोयला वाहनों का संचालन सीसीएल निजी रास्ते के बजाय पब्लिक रोड से करवा रही है. जिससे लोग सड़क दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें-सारठ विधानसभा में जेएमएम की समीक्षा बैठक, शशांक को ठहराया हार का जिम्मेवार

उन्होंने कहा कि सीसीएल और विधानसभा में इस मुद्दे पर वार्ता कर कोल वाहन के अलग बाइपास सड़क निर्माण कराने का प्रयास किया जाएगा. जिससे कोल वाहनों के कहर से आम जनता को निजात मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details