चतरा: सीएए और एनआरसी के खिलाफ आज भारत बंद का ऐलान किया गया था. चतरा के चौक-चौराहों पर अल्पसंख्यकों की दुकानें सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में बंद रहा. जिसे व्यवसाय और खरीदारी पूरी तरह प्रभावित रहा. बंदी को लेकर चतरा के सभी सड़कों पर पुलिस अलर्ट थी.
चतरा में सड़कों पर पुलिस दिखी अलर्ट जिले में जगह-जगह चौक-चौराहों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था. सुबह से ही पुलिस बल चौक-चौराहों पर थी.
पढ़ें:-सीतामढ़ी में भारत बंद के दौरान दो गुटों में हिंसक झड़प, 10 लोग घायल
राजद के प्रदेश सचिव मो.फारूक ने बताया कि सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में भारत बंद है और इस बंदी को समर्थन में हैं. उन्होंने कहा कि चतरा में अल्पसंख्यक की सभी दुकानें बंद रहा. इसी के विरोध में 3 फरवरी को सिमरिया अनुमंडल में विशाल रैली और जनसभा का आयोजन करेगी.