चतरा: तीसरे चरण के तहत 12 दिसंबर को होने वाले सिमरिया विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी जनसभा को संबोधित करने इटखोरी पहुंचे पूर्व सांसद सह कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा. सिन्हा ने केंद्र की मोदी और प्रदेश की रघुवर सरकार पर जमकर हमला बोला.
'यह चुनाव की नहीं बल्कि चुनौती की घड़ी'
शत्रुघ्न सिन्हा ने भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार अहंकार में डूबी है. ये लोग विकास के नाम पर समाज में वोट हासिल करने के लिए खोखले दावे करते फिर रहे हैं. विकास की बड़ी-बड़ी बातें तो सरकार कर रही है, लेकिन लोगों को छोटे-छोटे दर्शन हो रहे हैं. इटखोरी के परोका मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा को अपने अंदाज में संबोधित करते हुए 'शॉटगन' ने कहा कि विकास के नाम पर विनाश की राजनीति करने वाली सरकार को धूल चटाने का वक्त आ गया है. यह चुनाव की नहीं बल्कि चुनौती की घड़ी है.
'सरकार ने अर्थव्यवस्था को तहस-नहस कर दिया'
उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि दंभ, अहंकार और गुरुर में मदमस्त हाथी की तरह केंद्र सरकार ने नोटबंदी की घोषणा कर हाहाकार मचाया. उन्होंने कहा कि किसी की सहमति के बिना सरकार ने जीएसटी जैसे कानून देश में लागू कर अर्थव्यवस्था को तहस-नहस कर दिया है.
'सरकार के जुल्म और अत्याचार का जवाब वोट से दें'
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि देश में जीएसटी लागू होने से एक तरफ प्रोडक्शन कम हो गया है. बेरोजगारी बढ़ गई है, महंगाई आसमान छू रही है, लोग बदहाल हैं, किसानों को उचित मूल्य नहीं मिल रहा है. वहीं प्याज की बढ़ती कीमतें आसमान छू रही हैं. उन्होंने कहा कि प्याज की कीमतों ने पहले भी लोगों को रुलाया है सरकारें गिरा चुकी हैं. इस बार भी प्याज की कीमतें केंद्र और राज्य में सरकार गिराकर भस्म कर देंगी. उन्होंने लोगों से सरकार के जुल्म और अत्याचार का जवाब वोट से देने की अपील की.