झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा में 17 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि, इलाके में दहशत - चतरा में 17 कोरोना पॉजिटिव मरीज

चतरा में 17 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. सभी पॉजिटिव मरीजों को कोविड-19 हॉस्पिटल चतरा लाया जा रहा है. डीसी जितेंद्र कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की है.

seventeen corona positive cases in chatra, चतरा में 17 कोरोना पॉजिटिव
फाइल फोटो

By

Published : Jun 9, 2020, 12:07 AM IST

चतरा: ग्रीन जोन चतरा में कोरोना का विस्फोट जारी है. सोमवार को जिले में कुल 17 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिले के मयूरहंड प्रखंड में चार, लावालौंग में चार, कान्हाचट्टी में तीन, टंडवा में एक, सिमरिया में एक, ईटखोरी में दो, शहर के लाईन मोहल्ला से एक कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है.

और पढ़ें- रांचीः अदालत ने तबलीगी जमात के लोगों की जमानत याचिका की खारिज, वीजा नियमों के उल्लंघन का है आरोप

वहीं, जिला प्रशासन सत्रहवें कोरोना पॉजिटिव मरीज की तलाश में जुटा हैं. इसके अलावा अन्य सभी पॉजिटिव मरीजों को कोविड-19 हॉस्पिटल चतरा लाया जा रहा है. डीसी जितेंद्र कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की है. वहीं संबंधित प्रखंडों के प्रभावित इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया गया है. जिला प्रशासन के सदस्य लोगों से बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने की अपील कर रहे हैं. डीसी ने कहा है कि प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है, सावधानी ही बचाव है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details