चतरा: गढ़वा जिले के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में एक छात्रा का बच्चे को जन्म देने और दूसरे छात्रा का गर्भपात करा देने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि एक बार फिर चतरा जिले के सिमरिया अनुसूचित जाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय में एक मामला सामने आया है, जहां आठवीं कक्षा की छात्रा डेढ़ माह की गर्भवती है.
मामले का खुलासा तब हुआ जब विद्यालय की शिक्षिका बसंती बागे के द्वारा छात्रा को पेट में दर्द की शिकायत पर रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने दो बार जांच किया. जांच में छात्रा डेढ़ माह की गर्भवती पाई गई. इस मामले को लेकर विद्यालय के प्राचार्य रामप्रवेश केवट से पूछे जाने पर बताया कि छात्रा छुट्टी लेकर विद्यालय से घर चली गई थी. जब छात्रा वापस विद्यालय आई तो उसे जुखाम बुखार का इलाज कराने अस्पताल भेजे थे. छात्रा के गर्भवती होने की जानकारी नहीं है.