चतरा: हेमंत सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद राजद विधायक सत्यानंद भोक्ता गुरुवार को पहली बार चतरा पहुंचे. जिसके बाद राजद नेताओं-कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया. जिसके बाद भोक्ता ने कई कार्यक्रमों में भाग लिया.
मंत्री बनने के बाद सत्यानंद भोक्ता पहली बार गुरुवार को अपने विधानसभा क्षेत्र चतरा पहुंचे थे. इस दौरान वह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चतरा के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किए. वे इटखोरी स्थित मां भद्रकाली मंदिर में पूजा-अर्चना से दिन के कार्यक्रम की शुरुआत की. जिसके बाद सैकड़ों समर्थकों के साथ चतरा के लिए रवाना हुए. इस बीच सदर प्रखंड के ऊंटा मोड़ में पूर्व विधायक महेंद्र सिंह भोक्ता की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया. इस दौरान झारखंड सरकार के मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि अब राज्य में विकास के काम तेजी से होंगे. राज्य के बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा, गरीबों तक सरकार की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार मजबूर सरकार नहीं है, बल्कि मजबूत सरकार है. जो पूरे 5 साल तक चलेगी. क्योंकि हेमंत सोरेन को 51 विधायकों का समर्थन प्राप्त है.