चतरा :प्रदेश में भाजपा की करारी हार के बाद महागठबंधन की सरकार 29 दिसंबर को अस्तित्व में आ जाएगी. जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बनने वाली सरकार में मंत्री पद को लेकर गठबंधन दल दावेदारी पेश कर रहे हैं. इस प्रदेश में एक मात्र सीट पर जीत का परचम लहराने वाली पार्टी राजद ने भी गठबंधन के तहत मंत्री पद की दावेदारी पेश कर दी है.
चतरा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी जनार्दन पासवान को चौथी बार शिकस्त देकर विधानसभा पहुंचे पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने हेमंत मंत्रिमंडल में अपनी भूमिका सुनिश्चित करने की बात कही है. उन्होंने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा है कि जब-जब मैंने जीत हासिल की है मंत्री बना हूं. इस बार भी वे मंत्रिमंडल में शामिल होकर लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरकर क्षेत्र में विकास को गति देंगे. सत्यानंद भोक्ता ने कहा है कि चतरा में धन की नहीं बल्कि नेताओं में मन की कमी है. यही कारण है कि खनिज संपदाओं से परिपूर्ण होने के बाद भी आजतक यहां के लोगों के अच्छे दिन नहीं आ पाए.
ये भी पढ़ें-जीत के बाद JMM और कांग्रेस उत्साहित, मंत्रिमंडल गठन की चर्चा तेज
एटीएम की तरह 24 घंटे रहूंगा जनता के बीच
विधायक ने कहा कि विकास और रोजगार के नाम पर आशा और आकांक्षा के साथ महागठबंधन के पक्ष में मतदान करने वाले मतदाताओं की उम्मीद पर न सिर्फ खरा उतरूंगा बल्कि उम्मीद से ज्यादा काम भी करूंगा. एटीएम की तरह 24 घंटे जनता के बीच उपस्थित रहता हूं और मंत्री बनने के बाद भी रहूंगा, किसी को यह अहसास नहीं होने दूंगा कि सुख-दुख में सत्यानंद उनके बीच नहीं है. उन्होंने अपनी चुनावी घोषणापत्र का हवाला देते हुए कहा कि शहर में बाईपास का निर्माण और हंटरगंज को अनुमंडल का दर्जा दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.
शहर में निकाली आभार यात्रा, मतदाताओं का जताया आभार
चुनाव जीतने के बाद महागठबंधन के राजद प्रत्याशी सत्यानंद भोक्ता ने शहर में कार्यकर्ताओं के साथ आभार यात्रा निकाली. इस दौरान सत्यानंद ने शहर के विभिन्न गली मोहल्लों में जाकर मतदाताओं का आभार जताते हुए उम्मीदों के अनुरूप कार्य करने की बात कही. उन्होंने कहा कि जनता ने जिस विश्वास और आस्था के साथ और के पक्ष में मतदान किया है वह उसी अनुरूप उनके विश्वास पर भी खतरा उतरेंगे. आभार यात्रा के दौरान शहरवासियों ने भी विधायक का माला पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं के बीच मिठाई का वितरण करते हुए जमकर आतिशबाजी भी की.