चतरा: जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर सिमरिया प्रखंड के फतहा गांव आज भी मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर है. यहां सड़क का निर्माण तो जरूर करा दिया गया है लेकिन आज तक इस सड़क के किनारे नाला का निर्माण नहीं कराया गया है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
ये भी पढ़ें-चतरा में पेयजल संकट से जूझ रहे ग्रामीण, अधिकारी नहीं ले रहे सुध
सड़क किनारे नहीं किया नाला का निर्माण
बरसात के दिनों में तो गंदगी के बीच जीना मुहाल हो जाता है. फतहा गांव में करीब 200 घर है. जिसमें करीब एक हजार की आबादी रहती है. यहां सड़क तो है, जिस पर लोगों का आना-जाना लगा रहता है. लेकिन सड़क किनारे आज तक नाला का निर्माण नहीं किया गया है. जिससे बरसात के समय में पानी सड़क पर भरकर लोगों के घरों में घुस जाता है, लेकिन इनकी सुध आज तक किसी ने नहीं ली है.
प्रशासन नहीं देता ध्यान
लोगों का कहना है कि चुनाव के समय प्रत्याशी आते हैं, तरह-तरह के वादे करते हैं और चुनाव खत्म होने के बाद फिर नजर नहीं आते हैं. जिला प्रशासन से लेकर विधायक और जनप्रतिनिधियों से कई बार गुहार लगा चुके हैं. लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया.
नाला निर्माण का दिया आश्वासन
इस गांव के हालात देखने के बाद जब ईटीवी भारत की टीम ने अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार दास से बात की तो उन्होंने पहले तो जानकारी नहीं होने की बात कही. इसके बाद गांव में नाला का निर्माण जल्द कराने का भरोसा दिया है.