झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा DC ने सड़क सुरक्षा सप्ताह का किया उद्घाटन, कहा- यातायात नियमों का करें पालन, जीवन है अनमोल - डीसी ने कहा यातायात नियमों का करें पालन

चतरा के उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक अखिलेश बी वारियर ने संयुक्त रूप से समाहरणालय परिसर में 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का उद्घाटन किया. इस मौके पर हरी झंडी दिखाकर सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर जागरूकता रथ को रवाना किया गया. डीसी ने मौके पर उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर वाहन चलाने का संकल्प दिलाया.

चतरा DC ने सड़क सुरक्षा सप्ताह का किया उद्घाटन, कहा- यातायात नियमों का करें पालन, जीवन है अनमोल
हरी झंडी दिखाते डीसी और एसपी

By

Published : Jan 12, 2020, 6:07 PM IST

चतराः जिले में 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक अखिलेश बी वारियर ने की. इस दौरान जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया और मौजूद लोगों को सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए संकल्प दिलाया गया.

देखें पूरी खबर

स्वयं जागरूक होना चाहिए

इस दौरान एसपी ने कहा कि सुरक्षा के प्रति लोगों को स्वयं जागरूक होना होगा. उन्होंने कहा कि बगैर हेलमेट के बाइक न चलाएं, हेलमेट शरीर की सुरक्षा करता है. उन्होंने कहा कि पूरे सप्ताह जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. परिवहन विभाग के अधिकारी इसे लेकर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं. यह अभियान 17 जनवरी तक चलेगा. अभियान के दौरान जिले के सभी प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों में युवक और युवतियों के बीच जागरूकता के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. जिसमें क्विज, भाषण, लेखन आदि शामिल है. उन्होंने विद्यालय और महाविद्यालय के शिक्षकों से बच्चों को जागरुक करने की बात कही.

और पढ़ें-RU में मनाई गई स्वामी विवेकानंद की 157वीं जयंती, विद्यार्थियों ने कहा- उनके बताए रास्ते पर चलने की जरूरत

अलग-अलग प्रतियोगिता

परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 12 जनवरी को ओवर स्पीड और शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों की सघन जांच की जाएगी. पेट्रोल पंप में नो हेलमेट नो फ्यूल कैंपेन चलाया जाएगा. इसके बाद विभिन्न स्कूलों में निबंध और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जबकि 13 जनवरी को ओवरलोडिंग और पेट्रोल पंप में सड़क सुरक्षा पर नुक्कड़ नाटक किया जाएगा. विद्यालय में सड़क सुरक्षा, स्लोगन, पोस्टर और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.14 जनवरी को महाविद्यालय में वाद-विवाद प्रतियोगिता और सड़क सुरक्षा पर पेंटिग का आयोजन किया जाएगा. 16 जनवरी को नए अनुमंडल भवन के निचले मंजिल में विद्यार्थी की ओर से सड़क सुरक्षा संबंधित बनाए गए चित्र स्लोगन प्रदर्शनी लगाया जाएगा और विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा. जबकि 17 जनवरी को रन फॉर सेफ्टी कार्यक्रम के साथ सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन किया जाएगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details