चतरा: जिले के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शुक्रवार को रन फॉर रोड सेफ्टी का आयोजन किया गया. बता दें कि यह 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया है. जहां लोगों में जागरूकता पैदा करने को लेकर चतरा के जतराहीबाग चौक से जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम तक बड़ी संख्या में लोगों ने दौड़ लगाई.
इस मौके पर चतरा उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक अखिलेश बी वारियर और अनुमंडल पदाधिकारी सह जिला परिवहन पदाधिकारी राजीव कुमार कई अधिकारियों के साथ पुलिस के जवान समेत गणमान्य और स्कूली बच्चे शरीक थे. इस मौके पर जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित समापन समारोह में सड़क दुर्घटनाओं के प्रति जागरूकता को लेकर एक नाटक का मंचन किया गया. वहीं स्कूली छात्रों ने निबंध प्रतियोगिता, पेंटिंग आदि में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत भी किया.