झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा: सड़क बन चुका है नाला, घाट पर कैसे पहुंचेंगे छठ व्रती? - सड़क पर कीचड़

महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है. आज छठी मईया के महाप्रसाद खरना का दिन है, लेकिन चतरा के सिमरिया गांव के कई मोहल्लों में छठ घाट तक जाने वाली सड़क जर्जर है, जिससे छठ व्रती और श्रद्धालुओं में जन प्रतिनिधियों और सरकारी अधिकारियों के खिलाफ नाराजगी है.

जर्जर सड़क

By

Published : Nov 1, 2019, 2:43 PM IST

Updated : Nov 1, 2019, 3:17 PM IST

चतरा: महापर्व छठ की शुरूआत नहाय-खाय के साथ गुरुवार से शुरू हो चुका है. लेकिन जिले के सिमरिया प्रखंड अंतर्गत कई गांवों में मोहल्ले से छठ घाट तक जाने वाली सड़क काफी जर्जर है. जिससे छठ व्रती और श्रद्धालुओं में काफी नाराजगी है.

देखें पूरी खबर

दीपावली संपन्न होने के साथ ही लोग छठ की तैयारी शुरू कर देते हैं. श्रद्धालु घाट जाने वाले रास्ते की साफ-सफाई और मरम्मती में लग गए थे. जिसे लेकर कई जगहों पर सरकारी और गैर सरकारी स्तर पर सड़क की मरम्मत भी की गई. ऐसे में सिमरिया के ग्रामीणों ने गांव की खराब सड़क को ठीक करने के लिए हफ्ते भर पहले बीडीओ और जनप्रतिनिधियों से मांग भी की थी, लेकिन छठ के शुरू होने तक किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. जिसके कारण गांव में छठ कर रहे छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को छठ घाट तक जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें:- गुरुदास दासगुप्ता के निधन पर PM मोदी समेत अन्य नेताओं ने जताया शोक

सिमरिया के ग्रामीणों ने बताया कि गांव से मुख्य सड़क तक जाने वाली कच्ची सड़क पिछले कई महीनों से जर्जर है. बरसात के दिनों में सड़क पर घुटने भर पानी जमा हो जाता है. बरसात के दिनों में पानी भरने के कारण सड़क पर कीचड़ भी काफी हो जाता है जिससे चलना मुश्लिकल हो जाता है. छठ पूजा को लेकर कुछ दिन पहले ही इसकी शिकायत बीडीओ से किया गया था, तब उसने आश्वासन दिया था कि एक-दो दिन के अंदर ही मरम्मत हो जाएगी, लेकिन अबतक ऐसा नहीं हुआ. ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधियों तक को खराब सड़क के बारे में कई बार शिकायत की गई, लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया.

Last Updated : Nov 1, 2019, 3:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details