झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा: पुल के नीचे गिरा ट्रैक्टर, दो मजदूरों की दर्दनाक मौत - सड़क हादसा में दो मजदूरों की मौत

चतरा के सिमरिया टंडवा मुख्य मार्ग पर सड़क हादसा हुआ. जिससे दो मजदूरों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि तीन अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल है.

road accident in chatra
सड़क हादसा

By

Published : Apr 30, 2020, 8:13 PM IST

चतरा: जिले में सड़क हादसे में जहां दो मजदूरों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं तीन अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए है. घायलों को ग्रामीणों ने पुलिस के सहयोग से उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां दो की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया है.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार सिमरिया थाना क्षेत्र के सिमरिया टंडवा मुख्य मार्ग पर स्थित धनगड्डा घाटी के मुरवे मोड़ के पास एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पूल में जा गिरा. जिससे मौके पर ही ट्रैक्टर के नीचे दबने से दो मजदूरों प्रकाश गंझू और सोनू घांसी की दर्दनाक मौत हो गई. वही तीन अन्य ट्रैक्टर सवार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें ग्रामीणों के सहयोग से सिमरिया थाना पुलिस ने उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.

ये भी देखें-चतरा में एक युवक की मौत, एंबुलेंस न मिलने पर बाइक से ले गए शव

बता दें कि मजदूर ट्रैक्टर पर ईट लेकर टंडवा थाना क्षेत्र के नवादा गिद्दी गांव से सिमरिया जा रहे थे. इसी दौरान धनगड्डा घाटी के मुरवे मोड़ में विपरीत दिशा से आ रहे कोल वाहन ने ट्रैक्टर चालक को चकमा दे दिया. जिसके बाद चालक ने वाहन से संतुलन खो दिया और गाड़ी सड़क किनारे पुल के नीचे गड्ढे में जा गिरी. फिलहाल, पुलिस इस मामला की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details