चतरा:एक तरफ पूरे देश में नया मोटर वाहन संशोधन अधिनियम, 2019 लागू हो गया है. वहीं दूसरी तरफ सड़क दुर्घटना में कमी नजर नहीं आ रही. जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के आमीन गांव के समीप स्क्रैप लदा एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई.
दो लोगों की घटनास्थल पर मौत
इस हादसे में वाहन पर सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य उपकेंद्र में भर्ती कराया है. वहीं घायलों में एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. जिसे चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया है. सभी लोग कोडरमा जिले के बताए जा रहे हैं.