Road Accident in Chatra: चतरा में सड़क हादसा, पत्रकार समेत चार की मौत - पत्रकार समेत चार लोगों की मौत
चतरा में सड़क हादसा (Road Accident in Chatra) हुआ है. इस दुर्घटना में पत्रकार समेत चार की मौत हो गयी है. घटना सिमरिया-बगरा मुख्य पथ स्थित दुन्दुवा और बन्हे गांव की है.
चतराः जिला में तेज रफ्तार का कहर कोल वाहन ने एक बार फिर अपना कहर बरपाया है. दो अलग-अलग सड़क दुघर्टनाओं में एक पत्रकार समेत चार लोगों की मौत हो गयी है. घटना सिमरिया-बगरा मुख्य पथ स्थित दुन्दुवा और बन्हे गांव में घटी है. सड़क हादसे में मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर सिमरिया-बगरा मुख्य पथ को जाम कर कर दिया है. वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर सिमरिया थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिमरिया रेफरल अस्पताल ले गयी है. मामले की जांच की जा रही है.