चतरा: लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही विभिन्न दलों में राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. राजनीतिक दलों के नेता और कार्यकर्ता एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं. वर्तमान में महागठबंधन को दरकिनार कर अलग राह पर चल रहे राजद ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लिया है.
आरजेडी के चतरा लोकसभा प्रत्याशी सुभाष यादव ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा है कि यह गणेश जी को दूध पिलाने वाली पार्टी है. उन्होंने कहा है कि देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जुमलेबाजी से तंग आ चुकी है. भाजपा की नीतियों के कारण ही आज संविधान और आरक्षण खतरे में है. सुभाष यादव ने कहा है कि चतरा और पलामू का राजद का परंपरागत सीट रहा है.