झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

'BJP गणेश जी को दूध पिलाने वाली पार्टी है, इनको करेंगे सत्ता से बेदखल' - ईटीवी भारत

लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक दलों में बयानबाजी का दौर तेज हो गया है. नेता और कार्यकर्ता एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं, इसी कड़ी में आरजेडी ने बीजेपी पर तंज कसा है और कहा कि इन्हें बेदखल कर संविधान की रक्षा करनी है.

सुभाष यादव

By

Published : Apr 1, 2019, 3:52 PM IST

सुभाष यादव

चतरा: लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही विभिन्न दलों में राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. राजनीतिक दलों के नेता और कार्यकर्ता एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं. वर्तमान में महागठबंधन को दरकिनार कर अलग राह पर चल रहे राजद ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लिया है.

आरजेडी के चतरा लोकसभा प्रत्याशी सुभाष यादव ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा है कि यह गणेश जी को दूध पिलाने वाली पार्टी है. उन्होंने कहा है कि देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जुमलेबाजी से तंग आ चुकी है. भाजपा की नीतियों के कारण ही आज संविधान और आरक्षण खतरे में है. सुभाष यादव ने कहा है कि चतरा और पलामू का राजद का परंपरागत सीट रहा है.

वर्ष 2004 में इन दोनों सीटों पर राजद के प्रत्याशियों ने जीत का परचम लहराया था. इस बार भी राजद इन दोनों सीटों पर जीत हासिल कर भाजपा को सत्ता से बेदखल करते हुए संविधान और आरक्षण की नीतियों का सुरक्षा करने में अहम भूमिका निभाएगा.

उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी ने लोगों को आज तक सिर्फ छलने का काम किया है. साथ ही कहा कि आरजेडी विकास की राजनीति करती है ना कि गणेश को दूध पिलाने पर विश्वास रखती है. उन्होंने चुनाव में आरक्षण कार्ड खेलते हुए कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो जनसंख्या के अनुसार लोगों को आरक्षण का लाभ दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details