चतरा: जहां एक ओर प्रदेश में महागठबंधन को बढ़त मिल रही है. वहीं दूसरी ओर चतरा विधानसभा चुनाव के मतों की गिनती में भी महागठबंधन को लगातार बढ़त मिल रही है. महागठबंधन को बढ़त मिलने से उत्साहित कार्यकर्ता और नेता जश्न में डूब गए हैं. बढ़त की सूचना पाकर मतगणना केंद्र पहुंचे महागठबंधन के राजद प्रत्याशी सत्यानंद भोक्ता ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
चतरा में बढ़त से उत्साहित महागठबंधन, राजद नेता सत्यानंद भोक्ता ने कहा- हराए हैं, हराएंगे - चतरा महागठबंधन प्रत्याशी
चतरा में महागठबंधन को मिली बढ़त के बाद घटक दलों के कार्यकर्ता और समर्थक काफी उत्साहित हैं. वहीं, महागठबंधन प्रत्याशी और राजद नेता सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि वे हमेशा से जनार्दन पासवान को हराते आए हैं और हराएंगे.
![चतरा में बढ़त से उत्साहित महागठबंधन, राजद नेता सत्यानंद भोक्ता ने कहा- हराए हैं, हराएंगे Satyanand Bhokta statement](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5466347-thumbnail-3x2-cha.jpg)
सत्यानंद भोक्ता
राजद नेता सत्यानंद भोक्ता का बयान
ये भी पढ़ें-देवघर में मतगणना बाहर प्रत्याशियों और समर्थकों का हुजूम, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सत्यानंद भोक्ता ने कहा की वे हमेशा से जनार्दन पासवान को हराते आए हैं और हराएंगे. उन्होंने कहा कि सरकार की कुरीतियों का जवाब जनता ने दे दिया है. बस औपचारिक घोषणा और प्रदेश से भाजपा की विदाई बाकी है।