झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा: अपराधियों ने RJD नेता को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती - चतरा में आरजेडी नेता इंद्रदेव यादव को मारी गोली

चतरा में सोमवार को अपराधियों ने आरजेडी नेता इंद्रदेव यादव को गोली मारी है. आरजेडी नेता को बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने रिम्स रेफर कर दिया है. वहीं घायल आरजेडी नेता ने हमलावरों की पहचान कर ली है.

rjd leader indradev yadav shot by criminals in chatra
राजद नेता इंद्रदेव यादव को मारी गोली.

By

Published : Aug 17, 2020, 3:42 PM IST

चतरा:जिले में दिन-प्रतिदिन अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. बेलगाम अपराधियों ने झारखंड-बिहार सीमा क्षेत्र में जमकर तांडव मचाया हुआ है. इसके साथ ही पुलिस को खुली चुनौती पेश कर रहे हैं. इसी के तहत हथियारबंद अपराधियों ने आरजेडी नेता को अपना निशाना बनाया है.

राजद नेता इंद्रदेव यादव को मारी गोली.

अपराधियों ने आरजेडी नेता को बनाया निशाना

जिले में अपराधियों ने हंटरगंज के तिलहेत गांव निवासी इंद्रदेव यादव को गोली मारकर इलाके में सनसनी फैला दी है. आरजेडी नेता हंटरगंज बाजार से अपने गांव तिलहेत लौट रहे थे, तभी अपराधियों ने उरैली-तिलहेत मुख्य पथ पर स्थित कल्याणपुर मोड़ के पास गोली मारी है. वे अपनी मां के लिए दवा लेकर बाजार से घर जा रहे थे. वहीं घायल आरजेडी नेता को ग्रामीणों के सहयोग से गंभीर अवस्था में प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र हंटरगंज में भर्ती कराया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने नेता को रिम्स रेफर किया है.


इसे भी पढ़ें-नशे के सौदागरों पर पुलिस की कार्रवाई, भारी मात्रा में गांजा बरामद, तस्कर गिरफ्तार


घायल ने की अपराधियों की पहचान
घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से भागने में सफल रहे, हालांकि घायल में हमलावरों की पहचान की है. घायल ने गांव के ही चार लोगों पर पुराने भूमि विवाद को लेकर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है. कहा है कि हमलावरों ने पूर्व में भी उन्हें फोन पर कई बार गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी.


दाएं कंधे पर मारी है गोली
जानकारी के अनुसार राजद नेता को दाएं कंधे में गोली लगी है. घटना की सूचना पाकर दर्जनों नेता और कार्यकर्ता अस्पताल पहुंचे हैं. इधर घटना के बाद जहां इलाके में दहशत का माहौल है वहीं लोगों ने पुलिस से त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है. घटना की सूचना मिलने के बाद हंटरगंज थाना पुलिस इलाके की नाकाबंदी कर हमलावरों की धरपकड़ में जुट गई है. पुलिस सभी संभावित स्थानों पर छापेमारी अभियान चला रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details