झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

RJD प्रत्याशी सुभाष यादव का नामांकन आज, तेजस्वी यादव समेत पार्टी के दिग्गज करेंगे शिरकत - लोकसभा चुनाव 2019

चतरा संसदीय क्षेत्र से राजद उम्मीदवार सुभाष यादव आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इस मौके पर तेजस्वी यादव और झारखंड प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा सहित पार्टी के कई दिग्गज शामिल होंगे. नामांकन को लेकर राजद प्रत्याशी के द्वारा व्यापक पैमाने पर तैयारी की गई है. इस मौके पर रैली के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

राजद का कार्यक्रम

By

Published : Apr 5, 2019, 10:30 AM IST

चतरा: संसदीय क्षेत्र से राजद उम्मीदवार सुभाष यादव आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इस मौके पर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा सहित पार्टी के कई दिग्गज मौजूद रहेंगे.

राजद का कार्यक्रम

व्यापक पैमाने पर तैयारी
नामांकन को लेकर राजद प्रत्याशी के द्वारा व्यापक पैमाने पर तैयारी की गई है. जहां रैली में शामिल होने को लेकर बिहार के अलग-अलग जिलों से टमटम और घोड़े मंगाए गए हैं. वहीं छऊ नृत्य के साथ ऊंटों की व्यवस्था की गई है.

तेजस्वी यादव करेंगे शिरकत
राजद नेताओं ने बताया कि स्थानीय जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में जनसभा का आयोजन होगा. कार्यकर्ताओं ने बताया की जनसभा में मुख्य रूप से बिहार विधानसभा में विरोधी दल के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, समेत कई आरजेडी के नेता शिरकत करेंगे.

ये भी पढ़ें-लौहनगरी में 16 लाख 70 हजार की आबादी पर गहरा सकता है जल संकट. सूखने लगी हैं नदियां

सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
इसके अलावे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें गायक छोटू छलिया समेत अन्य कलाकार शिरकत करेंगे. संसदीय क्षेत्र से देश की दो बड़ी पार्टियां भाजपा और कांग्रेस ने अब तक अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की है. वहीं महागठबंधन से अलग राह पर चल रहे राजद ने सुभाष यादव के रुप में प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारा है. जबकि यह सीट महागठबंधन की ओर से कांग्रेस को दी गई है. जिससे अन्य दलों के नेता किनारा कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details