चतरा: जिले एक बार फिर ग्रीन जिलों की श्रेणी में वापस आ गया है. दरअसल जिले का एकलौता कोरोना संक्रमित युवक स्वस्थ हो गया है. जिसकी पुष्टि उपायुक्त जितेंद्र कुमार और सिविल सर्जन ने की. रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद युवक को ससम्मान कोविड-19 हॉस्पिटल से विदाई दी गयी.
मुंबई से लौटा था युवक
जानकारी के अनुसार लॉकडाउन के करीब डेढ़ महीना के बाद वह मुंबई से अपने पैतृक गांव वापस लौटा था. 12 मई को वह मंझौलीखूद पहुंचा था. जिसके बाद 13 मई को सदर अस्पताल में उसकी जांच की गई थी. स्वाब जांच को धनबाद के पीएमसीएच भेजा गया था. जिस दौरान 21 मई की देर रात उसकी रिपोर्ट पॉजिटीव आई थी. उसके बाद चतरा को ओरेंज जोन की श्रेणी में आ गया था. जांच रिपोर्ट आने के जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संक्रमित युवक को क्वॉरेंटाइन सेंटर से उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां सदर अस्पताल स्थित कोविड-19 में 22 मई से उसका उपचार किया जा रहा था. दूसरे दिन उसका स्वाब फिर से जांच के लिए धनबाद भेजा गया. जिस दौरान उसकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई.