झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा: कोरोना पॉजिटीव युवक की रिपोर्ट आयी नेगेटिव, उपायुक्त ने दी सम्मान सहित विदाई - चतरा समाचार

चतरा में इकलौते संक्रमित युवक का रिपोर्ट आया नेगेटिव आया है. जिसके बाद उपायुक्त ने युवक को ससम्मान कोविड-19 हॉस्पिटल से विदाई दी गयी.

कोरोना मुक्त युवक
कोरोना मुक्त युवक

By

Published : May 26, 2020, 9:07 PM IST

चतरा: जिले एक बार फिर ग्रीन जिलों की श्रेणी में वापस आ गया है. दरअसल जिले का एकलौता कोरोना संक्रमित युवक स्वस्थ हो गया है. जिसकी पुष्टि उपायुक्त जितेंद्र कुमार और सिविल सर्जन ने की. रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद युवक को ससम्मान कोविड-19 हॉस्पिटल से विदाई दी गयी.

देखें पूरी खबर

मुंबई से लौटा था युवक

जानकारी के अनुसार लॉकडाउन के करीब डेढ़ महीना के बाद वह मुंबई से अपने पैतृक गांव वापस लौटा था. 12 मई को वह मंझौलीखूद पहुंचा था. जिसके बाद 13 मई को सदर अस्पताल में उसकी जांच की गई थी. स्‍वाब जांच को धनबाद के पीएमसीएच भेजा गया था. जिस दौरान 21 मई की देर रात उसकी रिपोर्ट पॉजिटीव आई थी. उसके बाद चतरा को ओरेंज जोन की श्रेणी में आ गया था. जांच रिपोर्ट आने के जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संक्रमित युवक को क्वॉरेंटाइन सेंटर से उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां सदर अस्पताल स्थित कोविड-19 में 22 मई से उसका उपचार किया जा रहा था. दूसरे दिन उसका स्‍वाब फिर से जांच के लिए धनबाद भेजा गया. जिस दौरान उसकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई.

ये भी पढ़ें-लोहरदगा: आखिर क्यों हुए अन्नदाता फसल जलाने को मजबूर, आप भी जानिए

जिले के लिए है खुशी का समाचार

उपायुक्त ने कहा कि जिलेवासियों के लिए यह खुशी का विषय है. हम फिर से ग्रीन जिलों में शामिल हो गए हैं. उन्होंने चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों और अन्य लोगों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि चतरा में यह पहला केस था लेकिन उसके बाद भी चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों ने साहस और दृढ़ता के साथ कोरोना से लड़ते रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details