झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चेन्नई सड़क हादसे में मृतकों के आश्रितों को मिला सरकार का सहारा, डीसी ने सौंपा एक-एक लाख का चेक - झारखंड न्यूज

चेन्नई सड़क हादसे में मौत के शिकार हुए सभी मजदूरों के आश्रितों को सरकार का सहारा मिल गया है. जिला प्रशासन ने राज्य सरकार के प्रवासी मजदूर योजना के तहत मुआवजा राशि का चेक सौंप दिया है.

डीसी जितेंद्र कुमार सिंह

By

Published : Jul 21, 2019, 1:55 AM IST

चतरा: तमिलनाडु के विल्लुपुरम सड़क हादसे में मौत के शिकार हुए जिले के सभी नौ मजदूरों के परिवार वालों को सरकार का सहारा मिल गया है. जिला प्रशासन ने राज्य सरकार के प्रवासी मजदूर योजना के तहत सभी को मुआवजा राशि का चेक दिया है.

देखें वीडियो


उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह ने ऊंटा और मंगरदाहा गांव में जाकर मृतक के आश्रितों को एक-एक लाख रुपये का आर्थिक सहायता का चेक दिया. टंडवा प्रखंड के सिसई गांव के मृत मजदूरों के घर वालों को प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से चेक भेजा गया.


जिले के डीसी जितेंद्र कुमार सिंह ने मृतकों के घर जाकर परिजनों को ढांढस बंधाया और भविष्य में जरूरत पड़ने पर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का भी लाभ देने की बात कही. डीसी ने इस मौके पर कहा कि दुर्घटना में जान गवाने वाले मजदूरों के परिजनों को विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास व राशन कार्ड समेत अन्य योजनाओं का लाभ जल्द से जल्द दिया जाएगा. डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन दुर्घटना में हुए क्षति की भरपाई तो नहीं कर सकता, लेकिन उनके आश्रितों को हर संभव मदद कर जख्मों पर मरहम लगाने का प्रयास जरूर करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details