चतरा: जिले में स्वास्थ्य विभाग ने मानवता को शर्मसार कर दिया है. कैंची का धार तेज करने के क्रम में जख्मी युवक की उपचार के दौरान सिमरिया रेपर अस्पताल में मौत हो गई. शव को ले जाने के लिए परिजनों ने एंबुलेंस की मांग की लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने एंबुलेंस उपलब्ध नहीं कराया. जिस कारण परिजनों ने शव को बाइक से घर ले गए.
जानकारी के अनुसार यह मामला टंडवा प्रखंड के तेसर चप्पा गांव का है. चप्पा गांव के रहने वाले गणेश कुमार की मौत कैंची में धार चढ़ाने के दौरान ग्रेंडर टूटने से हो गई थी. घटना के बाद गंभीर रूप से घायल गणेश को परिजन उपचार के सिमरिया स्थित रेफरल अस्पताल लेकर आए.
लॉकडाउन के कारण नहीं मिला वाहन