चतरा: वैसे तो नए साल की खुशियां हर्ष और उमंग के साथ पूरे देश मे मनाई जाती हैं, लेकिन चतरा में इस मौके पर इसका कुछ अलग ही रंग दिखा. गरीब, असहाय और अनाथ बच्चों की नववर्ष की खुशियां यहां पहली बार मनाई गईं. इसमें बच्चों ने फ्री में शॉपिंग का मजा लिया और वो भी शॉपिंग माल में. इस मौके पर जहां बच्चों के बीच एक गजब का उत्साह देखा गया, वहीं यह पल और नववर्ष का आगमन मानो उनकी खुशियों में चार चांद लगा गया हो.
दरअसल, रेड क्रॉस सोसायटी ने यह अनोखा कदम उठाया है. जिसमें जिले के सुदूरवर्ती इलाकों में निवास करने वाले अनाथ और गरीब बच्चों के लिये एक कमरे को अस्थाई शॉपिंग माल का रूप दिया गया था. फ्री शॉपिंग मॉल में सेल्स मैन और सेल्स गर्ल्स भी मौजूद थीं. शायद इस वक्त इन गरीब बच्चों को भी अपनी गरीबी का अहसास न हो रहा हो. रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्यों ने अनाथ, गरीब और असहाय बच्चों को आमंत्रित कर उन्हें खुशियां देने को लेकर यह सकारात्मक कदम उठाया था. इस मौके पर बच्चों ने नववर्ष की खुशियां मनाते हुए एक दूसरे को बधाई दी.
ये भी पढ़े-शांति सभा को लेकर ग्रामीणों की तैयारियां पूरी, जनप्रतिनिधियों ने बताया गैर कानूनी
इस कार्यक्रम में जिला मुख्यालय के विभिन्न इलाकों के 100 अनाथ बच्चों को आमंत्रित किया गया. सभी ने अपने मनपसंद के गर्म कपड़े लिए. फ्री शॉपिंग करने आयी खुशबू ने बताया कि यहां आकर काफी खुशी मिली. इतना ही नहीं, मनपसंद के कपड़े लेने के बाद इन्हें मिठाईंयां भी मिलीं. दूसरी ओर आयोजक रेड क्रॉस के सचिव राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि विगत दो वर्षों से इस तरह का आयोजन कर रहे हैं. इसकी तैयारियां कई महीने पूर्व से ही की जा रही थीं. गरीब व अनाथ बच्चों को खुशियां देने के लिये मदद करने के लिये यह कदम उठाया गया, ताकि इन बच्चों में आत्मसम्मान की भावना बनी रहे.
मॉल के माध्यम से बच्चों को सिर्फ स्वेटर, जैकेट, टोपी और दस्ताने समेत अन्य कपड़े दिये गए. इसके साथ ही रेडक्रॉस सचिव ने मेडिकेटेड साबुन और सर्फ के साथ उन्हें मिठाइयां भी दीं. इससे बच्चे न सिर्फ खुश दिखे बल्कि उनमें गजब का उत्साह भी देखने को मिल रहा था.