चतरा: जिला के सिमरिया थाना क्षेत्र के हाई प्रोफाइल रानी देवी मर्डर केस (Rani Devi blind murder case) में एसआईटी को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. एसआईटी ने मर्डर केस का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बाइक, कपड़ा और चाकू भी बरामद किया गया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी सुनील ने अंधविश्वास में रानी का गला दबाकर और चाकू गोदकर कर उसकी निर्मम हत्या कर दी थी.
इसे भी पढ़ें:रांची पुलिस की सतर्कता से बची महिला की जान, डायन के नाम पर किया जा रहा था प्रताड़ित
एसडीपीओ ने बताया हत्या का कारण: सिमरिया एसडीपीओ ने बताया कि थाना क्षेत्र के सबानो कोंडराटांड टोला स्थित जंगल किनारे खेत से रानी देवी का खून से लथपथ शव बरामद किया गया था. उन्होंने बताया कि आरोपी की पत्नी की करीब पांच साल पहले बड़े ऑपरेशन से बेटी हुई थी. वहीं, आरोपी को पुत्र के पिता बनने की चाहत थी लेकिन, उसकी पत्नी गर्भवती नहीं हो रही थी. आरोपी को लगता था कि उसके गांव की रानी देवी डायन बिसाही और ओझा गुनी कर उसकी पत्नी को नजर लगा रही है. इसी बात से नाराज होकर फसल देखने खेत में गई रानी को अकेले में पाकर आरोपी ने उसे मौत के घाट उतार दिया और फरार गया.
एसआईटी ने की त्वरित कार्रवाई: घटना बीते 16 सितंबर को अंजाम दिया गया था. घटना के तुरंत बाद चतरा एसपी राकेश रंजन ने सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था. सिमरिया पुलिस की एसआईटी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले का खुलासा किया है. आरोपी सुनील सिमरिया थाना क्षेत्र के सबानो बारा टोला का ही रहने वाला है. एसआईटी में थाना प्रभारी विवेक कुमार, एसआई अनिल कुमार और रामदेव वर्मा समेत सशस्त्रबल के जवानों को शामिल किया गया था.