चतराः जिले में नागरिक संशोधन अधिनियम के विरोध में आयोजित सभा में पहुंचे पूर्व सांसद पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोला. पप्पू यादव ने कहा कि देश के असल मुद्दों से आम जनता का ध्यान भटकाने के लिए अनावश्यक रूप से CAA, NPR और NRC जैसे काले कानून देश वासियों पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार थोप रही है.
उन्होंने कहा इस बात को लेकर जामिया मिलिया इस्लामिया, एमएयू, जेएनयू, बीएचयू और देश प्रमुख यूनिवर्सिटीयों के साथ दिल्ली के शाहीनबाग और पूरा देश आंदोलित है. आजाद भारत में देश स्तरीय इस आंदोलन का जब इतिहास लिखा जाएगा तो सब से ऊपर जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी का नाम होगा. इस समय पूरे देश में शाहीनबाग की तर्ज पर आंदोलन हो रहा है. कहा कि भेदभाव पूर्ण नागरिकता संसोधन कानून देश को कमजोर करने वाला कानून है.
ये भी पढ़ें-लातेहार में सीएए के खिलाफ निकला विशाल जुलूस, लोगों ने कहा जनविरोधी है यह कानून
देश के नागरिकों से नागरिकता का प्रमाण मांगना बेहद मूर्खतापूर्ण बात है. मुसलमानों से नागरिकता का सवाल करने से पूर्व कुतुबमीनार जैसे दर्जनों इतिहासिक स्थान देश में गवाह है. अंग्रेजों से आजादी के बाद देश के मुसलमानों ने भारत की मिट्टी से मजहबी रहनुमाओं की क़ुर्बानियों से मिलने वाली खुशबुओं को छोड़ना गवारा नहीं किया. अत्याचार का जब अति होता है तो अत्याचारियों का अंत हो जाता है. देश के मुसलमानों, दलितों पिछड़ो और वंचित समाज पर नरेंद्र मोदी सरकार लगातार अपने कार्यकाल में दमनात्मक कारवाई करते रहा है, लेकिन देशवासी सब सहते रहे है, लेकिन अब देश के संविधान पर हमला कर के देश के एकता अखंडता और भाईचारे को मिस्मार करने का सडयंत्र रचा गया है. भारत की संस्कृति और और भारत की संविधान पर हमला से नाराज देश की जनता आंदोलन पर विवश हुए हैं. यह आंदोलन हर वर्ग का आंदोलन बन गया है.