चतरा: कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा में शिरकत करने चतरा पहुंचे (Rajesh Thakur and Banna Gupta reached Chatra ) सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता बीजेपी पर जमकर बरसे. उन्होंने बीजेपी पर राजनीतिक स्वार्थ साधते हुए षड्यंत्र के तहत देश और समाज को दिग्भ्रमित कर भड़काते हुए देश को तोड़ने का गंभीर आरोप लगाया. बन्ना गुप्ता ने कहा कि भारत ऋषि मुनियों और संतो के अलावा बलिदानियों की धरती है, लेकिन आज भाजपा ने देश के साथ-साथ बलिदानियों की आत्मा को गिरवी रख दिया है. भारत में सभी धर्मों का सम्मान होता आया है, लेकिन भाजपा ने देश में कटुता का माहौल बना दिया है.
ये भी पढ़ें:MP पहुंची राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, पढ़िए यात्रा का पूरा प्रोग्राम
बन्ना गुप्ता ने सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा के नारे को बुलंद करने पर जोर दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गंगा-जमुनी तहजीब वाले देश में भाजपा श्मशान को कब्रिस्तान और कब्रिस्तान को श्मशान से लड़वा रही है. इतना ही नहीं नफरत का माहौल कायम करते हुए हिन्दू को मुस्लिम, मुस्लिम को सिख और सिख को ईसाई से लड़वाया जा रहा है. कांग्रेस ने देश को लंबी लड़ाई के बाद आजादी दिलाई है. इतना ही नहीं आज भी विषम परिस्थितियों में भी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर कार्यकर्ता भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से सड़क से सदन तक देश और जनता को जगा रही है.
बन्ना गुप्ता, स्वास्थ्य मंत्री कांग्रेस नेता बन्ना गुप्ता ने शायराना अंदाज में कहा कि 'जब जुल्मते बढ़ जाए हद तक एक लव जलाना लाजिम है. जब हाकीम ही गुमराह करें आवाज उठाना लाजिम है. जब हाकिम संग कातिल हो जाए, हर लब पर पहरा हो जाए. सहमी-सहमी गलियां हो, खौफ का आलम गहरा हो आवाम जगाना लाजिम है.'
जबकि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर पूरे झारखंड में जबरदस्त उत्साह है. अब तक जिस भी जिले में यात्रा का आयोजन हुआ है सभी जगह क्षेत्र की जनता ने भव्य स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि देश के लिए बलिदान होने वाले भारत माता के सपूतों के प्रति हर नागरिक का कर्तव्य बनता है कि लोग उन्हें नमन करें. अपनी पीढ़ियों को स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की गाथा सुनाएं. कांग्रेस पार्टी भी यात्रा के बहाने युवाओं व मतदाताओं तक अपना संदेश पहुंचाने में सफल हो रही है.
राजेश ठाकुर केंद्र सरकार पर निशाना साधने से भी नहीं चूके. उन्होंने इशारे ही इशारे में कहा कि कांग्रेस पार्टी देश की संवैधानिक संस्थाओं को मजबूत करने के लिए देश में भाईचारा और धर्मनिरपेक्ष माहौल को स्थापित रखने के लिए भी लोगों के बीच जन-जागरण अभियान चला रही है. उन्होंने बढ़ती हुई महंगाई को लेकर भी केंद्र सरकार की आलोचना की. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर समेत अन्य दिग्गज पार्टी नेताओं ने कार्यक्रम में शिरकत करने से पूर्व शहर में भारत जोड़ो यात्रा के तहत रैली भी निकाली. इस दौरान नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आम लोगों को भाजपा के गलत नीतियों और महंगाई से अवगत भी कराया.