चतरा: अंतरराज्यीय शराब माफिया गैंग के खिलाफ चतरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर करीब 4 लाख रुपये के अवैध अंग्रेजी शराब के खेप के साथ राजस्थान के एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ लगातार शिकंजा कस रही है.
इसे भी पढ़ें- गढ़वा से बिहार में सप्लाई की जा रही थी शराब, दर्जनों कार्टन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
चतरा में अवैध शराब के साथ राजस्थान का तस्कर गिरफ्तार हुआ है. इसको लेकर पुलिस निरीक्षक ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर वशिष्टनगर जोरी थाना प्रभारी गुलाम सरवर के नेतृत्व में गठित स्पेशल टीम ने थाना क्षेत्र के प्रतापपुर मोड़ के पास से सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान कार्रवाई की है. अवैध शराब की खेप झारखंड के डाल्टनगंज से तस्करी के लिए ड्राई स्टेट बिहार भेजा जा रहा था.
प्रमोद पांडेय, पुलिस निरीक्षक
हंटरगंज पुलिस निरीक्षक प्रमोद पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार तस्कर के अनुसार उसे शराब के खेप की डिलीवरी बिहार के गया जिला अंतर्गत डोभी में एनएच पर करनी थी. टीम ने मौके से शेवरलेट कंपनी का टवेरा गाड़ी से तस्करी के लिए भेजा जा रहा निजी कंपनी के 750 एमएल का 108 बोतल, 180 एमएल का 1536 बोतल, एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड, एक मोबाइल और 1938 रुपया नकद बरामद किया है. अवैध शराब बरामदगी और गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए पुलिस निरीक्षक प्रमोद पांडेय ने बताया कि तस्करों के खिलाफ पुलिस का अभियान निरंतर जारी रहेगा. बिहार में अवैध शराब तस्करी के लिए चतरा को सेफ जोन समझने वाले तस्करों को किसी भी परिस्थिति में पांव पसारने का मौका नहीं मिलेगा.